यह है लखनऊ मेट्रो के संचालन की व्यस्था, ऐसी रहेगी सुरक्षा

लखनऊ वासियों को जिस घड़ी का इंतजार था  वह घड़ी आ गयी है यानि मेट्रो चलने की तारीख .पांच मई से लखनऊ में मेट्रो चलना शुरू हो जाएगी. मेट्रो रेल का उद्घाटन मा0 गृह मंत्री भारत सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा किया जायेगा. मेट्रो रेल के सुरक्षित संचालन हेतु चाक चौबंद इंतजाम किये गए है. मेट्रो रेल प्रथम चरण में ट्रान्सपोर्टनगर से चारबाग तक कुल आठ कि0मी0 रन करेगी.

lucknow metro charbagh station

जिसके अन्तर्गत निम्नांकित 8 मेट्रो स्टेशन आयेंगे जो इस तरह है .ट्रान्सपोर्ट नगर (प्रारम्भ एरिया), कृष्णानगर, श्रृंगारनगर,आलमबाग, आलमबाग बस अड्डा , मवईया, दुर्गापुरी ,चारबाग .  मेट्रो रेल प्रातः 06.00 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक चलेगी, जिसकी सुरक्षा     हेतु 03 पारियों क्रमशः प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, अपरान्ह 02 बजे  से रात्रि 10 बजे तक एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 02 बजे सुरक्षा कर्मियों की ड्यिूटी निर्धारित की गयी है . मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा के आपरेशनल नियंत्रक अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ है.

lucknow metro charbagh station gate

मेट्रो सुरक्षा हेतु दलनायक-1, उ0नि0/प्लाटून कमाण्डर-33, आरक्षी 120 एवं  बीडीएस/ एएसचेक/डाग स्क्वाड के 16 कर्मी, कुल 170 सुरक्षा कर्मी पीएसी/पुलिस विभाग से लगाये जा रहे हैं . एलएमआरसी द्वारा डिपो एवं मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा हेतु जी4एस सिक्योर सोल्यूशन प्रा0लि0 के 151 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये जा रहे हैं. मेट्रो डिपो/स्टेशनों की सुरक्षा ड्यिूटी में लगाये जनपदीय/पीएसी बल के कर्मियों के         आपरेशनल नियंत्रण हेतु श्री राम यज्ञ, उप सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी नोडल अधिकारी होंगे जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ एवं सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी के प्रति उत्तरदायी होंगे. एलएमआरसी द्वारा सुरक्षा हेतु डिपो एवं सभी मेट्रो स्टेशनों पर 54-54 सीसीटीवी कुल  544 सीसीटीवी लगाये गये हैं.  इसी प्रकार बैगेज स्केनर-09, डीएफएमडी-19 एवं एचएचएमडी-38 उपलब्ध कराये गये हैं.

Report- Gaurav Vikram Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *