बस्ती में बाढ़ पीड़ितों से भद्दा मजाक, बन्दर को खिलाई जा रही है राहत सामग्री

बस्ती – प्रदेश बाढ़ से जूझ रहा है. प्रदेश के मुखिया हर जिले में जा कर बाढ़ पीड़ितों से मिले भी और राहत कार्यो का जायजा भी लिया. लेकिन योगी के अधिकारी है की उनकी सुनने को तैयार ही नहीं है. प्रशासन मानवता भूल चुका है और जिनका सबकुछ उजड़ गया है उनके नाम पर आये राहत सामग्री की बंदरबांट में है. अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे है. आइये आपको तथ्यों के आधार पर समझाते है. बस्ती प्रशासन की तरफ दो दिन पहले यह दावा किया गया कि बाढ़ राहत की सामग्री पीड़ितों में बाँट दी गयी है. सारी बंदरबांट शुरू होती है प्रशासन के इसी बयान क्योकि जो तस्वीरें सामने आई है वह प्रशासन के इस दावे पर सवालिया निशान खड़ा करती है.

flood relief material

मामला जिले की हर्रैया विधान सभा के विक्रमजोत बाजार स्थित बाल्मीक इंटर कॉलेज  का है, इस विद्यालय में  बाढ़ पीड़ितों के लिए आयी राहत सामग्री रखी गयी थी. प्रशासन के दावे के मुताबित्त तो सारी सामग्री बांटी जा चुकी है तो जो सामग्री नजर आ रही वह किसको दी जानी है. लिहाजा यह समझने वाली बात की रखी हुई सामग्री की बंदरबांट की जनि थी . पर वही से एक तस्वीर और सामने आई जिसमे बन्दर राहत सामग्री को पूरे मजे के साथ खा रहे है .  प्रशासन ने जो सामग्री बंदरबांट करने  के लिए राखी थी उसको बन्दर ही बाँट कर खा रहे है . प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. तो सवाल तो योगी जी से ही पूछा जायेगा कि क्या आपके अधिकारियों में आपका डर ख़त्म हो गया है. या आपके दावे धरातल की बजाय हवा हवाई ही है. तो वही बाढ़ पीड़ित भी जानना चाहते है की क्या उन्होंने आपको वोट यही सब सहने के लिए दिया था. वैसे आप लखनऊ सेराहत सामग्री तो भेज देते है है पर आपके अधिकारी उसकी भी बंदरबांट करने से बाज नहीं आते है.

Report- Rakesh Giri

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *