बलिया के लाल ने किया ऐसा काम की हुआ जिले का नाम रोशन
बलिया- कहते है जहाँ चाह होती है वही राह मिलती है. कुछ ऐसा ही करके दिखाया है बलिया के लाल ने, जिसने ख्वाब संजोए और उसे हकीकत में भी बदल डाला. हम बात कर रहे है बलिया के पौरूष पांडेय उर्फ यश की जिसने 14 साल की उम्र में अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम ‘यंग टैलेंट आईटी साफ्टवेयर-2017’ के रूप में दर्ज कराया है. यश ने ऐसा करके न सिर्फ अपना नाम रोशन किया है बल्कि अपने साथ ही पूरे बलिया का नाम रोशन किया है.
बलिया के इस यश ने सच में बलिया का यश बढ़ा दिया है. बलिया का यह लाल कंप्यूटर गेम बनाकर इसे शिखर पर पहुंचा है. जिले के गड़वार ब्लाक क्षेत्र के महाकरपुर के रहने वाले रामयश पाण्डेय के पौत्र कोस्मोलोजीयानि ब्रह्माण्ड विज्ञान पर एक कंप्यूटर गेम बनाया और उसे इन्टरनेट पर अपलोड भी किया है. जो अब लोगो के लिए भी उपलब्ध है. इस तरह के अविष्कार से आने वाले युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी.
Report- Radheyshyam Pathak