रफ्तार का कहर, मासूम समेत दो की मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया में रफ़्तार का कहर देखने को मिला है. जहां दो घटनाओं में एक बालक समेत दो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. तो वही कई महिलाएं घायल हो गयी है. जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के जिन बाबा स्थान के पास सोमवार की दोपहर तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप ने दो मासूमों को कुचल दिया, जिसमे 7 साल के बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. तो वही उसकी चचेरी बहन घायल हो गयी. जिसे अस्पताल में भारती कराया गया. वही इसके बाद गाड़ी पलट गयी और उसमे बैठी महिलाएं घायल हो गयी.
रविन्द्र राजभर की 9 वर्षीय पुत्री रविता अपने चचेरे भाई बेचन के साथ बकरियों के लिए पत्ती तोड़कर घर वापस लौट रही थी कि तभी जिन बाबा स्थान के पास रेवती से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने उन्हें कुचल दिया. जिससे बेचन की मौत हो गई. दूसरी घटना दोकटी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणछपरा गांव की है. जहां ट्रैक्टर से गिरकर 20 साल के उदय यादव की मौत हो गई. मृतक अपने भाई के साथ खेत की जोताई करने गया था. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर से नीचे गिरकर घायल हो गया. घर वालों ने उसे अस्पताल ले गए. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सोमवार का दिन दुर्घटनाओं भरा दिन रहा.
Report- Radheyshyam Pathak