अगर ऐसा नहीं हुआ तो विधायक सुरेन्द्र सिंह बैठ जायेंगे उपवास पर ,जानिए विधायक जी को क्या चाहिए





surendra singh ballia

 बलिया। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं और योगी आदित्यनाथ जैसे तेज तर्रार मुख्यमंत्री हैं फिर बलिया जिले के विधायक सुरेंद्र सिंह काफी दुखी हैं और उनके इस दुख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि उन्होंने दो दिन  का समय दे दिया हैं कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाएगी तो वह  उपवास पर  बैठ जायेंगे और  हवन भी कराएंगे | आपको बता दे की बलिया से ही उपेन्द्र तिवारी मंत्री भी हैं तो आखिर  विधायक जी को ऐसी क्या जरुरत पड़ गयी की उन्हें अब उपवास पर बैठना पड़ रहा हैं | मामला कुछ ऐसा हैं कि सोनबरसा सीएचसी पर महिला चिकित्साधिकारी की तैनाती नहीं  हैं जिससे लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं इसी बात को लेकर विधायक जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दो दिन का समय दिया हैं | विधायक जी यहीं नहीं रुके उन्होंने  कहा कि बलिया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं। अगर पिछले पांच साल की जांच करा दी जाए तो अरबों का घोटाला सामने आ जाएगा। साथ ही कहा कि पंचायती राज विभाग हो, सप्लाई विभाग हो, बिजली विभाग हो, पुलिस विभाग सभी जगह अभी भी भ्रष्टाचार का नंगा नाच जारी है। तो सवाल यह भी उठता है कि विधायक जी आपको जनता ने क्यों चुना हैं अगर आपको भ्रस्टाचार के बारे में पता है तो आपको  उसकी जाँच करवानी चाहिये और दोषियों को सजा दिलवानी चाहिए तो क्या यह न समझा जाय कि कही न कही आप भी भ्रस्टाचार को दबा रहे है | विधायक जी बलिया की जनता भी वो अरबों का घोटाला देखना चाहती हैं जिसकी आप बात कर रहे हैं | तो सवाल तो यह भी जहन में आ जाता है की जब आपको पता हैं की अरबों का घोटाला हुआ हैं तो आपने अभी तक जाँच क्यों नहीं बैठाई |
Report- Radheyshyam Pathak



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *