फैज़ाबाद जिले का नाम अब अवधपुर या कौशलपुर ! बुलडोजर से ढहाए जायेगे फैज़ाबाद लिखे बोर्ड





faizabad ban

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले का नाम क्या अब बदल जाएगा ! इसका नाम अब कौशलपुर या अवधपुर हो सकता है ! यही नहीं अगर कहीं फैजाबाद लिखा हुआ बोर्ड दिखाई दिया तो उसे बुलडोजर से गिराया जाएगा । इसके लिए अयोध्या में बाकायदा धर्मसभा की बैठक हुई और राम मंदिर के अलावा जो दूसरा औऱ अंतिम प्रस्ताव पास हुआ वह फैज़ाबाद का नाम बदलने को लेकर था । इसमें कहा गया कि फैजाबाद का नाम गुलामी का प्रतीक है और यदि फैज़ाबाद का नाम न बदला गया तो फैजाबाद लिखे स्थानों को बुलडोजर से उड़ा दिया जाएगा . यही नहीं यंहा तक कहा गया की रेलवे स्टेशन का नाम भी फैजाबाद को बदल देना चाहिए नहीं तो बाबरी का गुम्बद समझ कर ढहा देंगे |
राष्ट्रीय शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष भारतनाथ शुक्ला कहते है सऊदी अरब में ऐसी कौन सी जगह है जहां रामपुर हो श्रीनगर हो हमारे इस अयोध्या को होली सिटी घोषित किया जाए और फैजाबाद नाम तो हटा दिया जाए मैं अपने मित्र सुरेश प्रभु से कहूंगा की रेलवे स्टेशन से फैजाबाद का नाम हटा ले नहीं तो उसे भी बाबरी गुंबद समझकर तोड़-फोड़ कर फेंक दूंगा या बिल्कुल नहीं चलेगा स्टेशन का नाम बदले साकेत नाम रख दें कौशलपुरी रख दें सीतापुरी रख दे कुछ भी रख दे सब चलेगा लेकिन फैजाबाद क्या है यह नाम तो गड़ता है | शिवसेना के पुराने पदाधिकारी और बाबरी विध्वंश मुकदमे के आरोपी संतोष दूवे ने कहा कि यह जनपद फैजाबाद कहा जाता है जो गुलामी का प्रतीक है इस जिले का नाम पूर्व में कौशलपुर राज्य था हृदय राख कौशलपुर राजा ऐसा कहा जाता है रामायण में भी वर्णित है रामचरितमानस ही नहीं सभी रामायण में ऐसा वर्णन आता है तो इसका नाम फैजाबाद हटाकर अयोध्या कौशलपुर साकेत अवधपुरी कोई भी कर दिया जाए जो भी बनाया जाए । जबकि धर्मसभा की अध्यक्ष बनी राम कथा मर्मज्ञ सुनीता शाष्त्री ने कहा गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस में लिखा है राजाराम अवधपुर आज नहीं सनातन धर्म अयोध्या का नाम अवध इसलिए फैजाबाद का नाम अवधपुरी होना चाहिए फैजाबाद हमें स्वीकार नहीं है इससे साफ जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में फैजाबाद जिले का नाम बदलने को लेकर नया बखेड़ा खड़ा हो सकता है

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *