फ़ैजाबाद में आरक्षण विरोधी मंच ने फूंका जातिगत आरक्षण का पुतला





reservation protest faizabad

फ़ैजाबाद के हैदरगंज में आरक्षण के विरोध में एकबार फिर से युवाओं में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है वहीं प्रमोशन मे आरक्षण से वास्तविक प्रतिभाओं को कुंठित होना पड रहा है जिससे समाज बटता हुआ दिखाई दे रहा है इन्हीं बातों को लेकर हैदरगंज बाजार के धोबना चौराहे पर आरक्षण विरोधी मंच के बैनर तले मंच के संयोजक युवाओं के नेता बृजेन्द्र कुमार दूबे “नीरज पंडित” ने जातिगत आरक्षण के पुतले को आग के हवाले किया तथा एकत्रित लोगों को सम्बोधित करते हुए सरकार से निम्न बिन्दुओं पर विचार करने की अपील किया । तथा सरकार को ऐसा न करने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दिया ।
आरक्षण का आधार जातिगत नही बल्कि आथिर्क होना चाहिए | किसी भी जाति – धर्म के असल जरूरतमंद निर्धन व्यक्ति को आरक्षण नहीं बल्कि संरक्षण देना सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए । आरक्षण को पूर्ण रूप से समाप्त करने से पहले अगर वंचित वर्ग तक इसका ईमानदारी से वास्तव में सरकार लाभ पहुँचाना चाहती है तो इस आरक्षण को एक परिवार से एक ही व्यक्ति , केवल बिना विशेष योग्यता / कार्यकुशलता वाली समूह ग व घ की नौकरियों में मूल नियुक्ति के समय ही दिया जा सकता है। आयकर की सीमा में आने वाले व्यक्ति के परिवार को आरक्षण से वंचित किया जाना चाहिये ताकि राष्ट्र के बहुमूल्य संसाधनों का सदुपयोग सुनिश्चित हो सके। पदोन्नति में आरक्षण तो पूर्णत: बंद कराया ही जाना चाहिये जिससे कि योग्यता, कार्यकुशलता व वरिष्ठता का निरादर न हो। इस मौके पर अम्बुज दूबे राम केवल पाण्डेय नितेश दूबे सिकन्दर चौधरी प्रमोद पाण्डेय राकेश गुप्ता लल्लू मिश्रा दया शंकर पाण्डेय गुडडू मिश्रा अमित तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।




और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *