जवाहरबाग काण्ड की होगी सीबीआई जांच ,फंस सकती है कई बड़ो की गर्दन
मथुरा के जवाहरबाग में दो जून 2016 को भड़की हिंसा के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए है । याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय और शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी समेत नौ लोगों ने हाई कोर्ट में सीबीआई जांच के लिए याचिका दाखिल की थी । चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीज़न बेंच ने 20 फरवरी को सुनवाई पूरी होने के बाद अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था।अब फैसला आ गया है और तय हो गया कि जवाहरबाग कांड की सीबीआई जांच होगी । हाइकोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दे दिए है । आपको बता दे की जवाहरबाग काण्ड में कई बड़ो की गर्दन फंस सकती है । सीबीआई जांच के आदेश के बाद जांच में कई बड़े नामो के सामने आने की अटकलें तेज हो गई है । इन लोगो पर जवाहरबाग में हुई हिंसा के बाद भी उंगली उठी थी । खुद मथुरा का पुलिस और प्रशाशनिक अमला भी सवालो के घेरे में था । लिहाजा अब इन सभी लोगो की धड़कने बढ़ना तय माना जा रहा है ।
यह था जवाहरबाग काण्ड
आपको बता दे रामवृक्ष यादव ने 2014 में जवाहर बाग की भूमि पर कब्जा कर लिया था। काफी कोशिश के बाद भी पुलिस व प्रशासन यह अवैध कब्जा नहीं हटा सकी थी। इस संबंध में हाईकोर्ट में कई याचिकाएं लगाई गई, जिसके बाद हाईकोर्ट से कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिया था | 2 जून 2016 पुलिस फोर्स जवाहर बाग को खाली कराने पहुंची थी | उसके बाद रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में उसके सशस्त्र अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था । इस हमले में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और एसओ संतोष कुमार यादव शहीद हो गए थे। वहीं इसमें कई पुलिस वाले भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगभग 22 लोग मारे गए थे।