डकैतों ने चलाई गोली तो मर गया उनका ही साथी





robbery from home in ballia

डकैतों ने डाका डाला , नगदी और जेवरात लूटने के बाद अभी सामान लूट ही रहे थे कि घर में मौजूद बृद्ध दंपति ने विरोध किया तो पहले उनकी पिटाई की गई उसके बाद डराने के लिये गोली चला दी  लेकिन गोली सीधा उनके एक साथी को लगी । उससे खुद डकैतों की ही चीख निकल गई । मथुरा थाना गोविन्द नगर क्षेत्र की महाविधा कालोनी के एक मकान में डकैती डालने आये बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में गोली लगने से उन्ही के साथी बदमाश की मौत हो गयी। वहीं बदमाश घर में मौजूद वृद्ध दंपत्ति को घायल कर लाखों रुपये कीमत के आभूषण और नगदी ले कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेंज स्कीम भी लागू नहीं की।  जानकारी के अनुसार थाना गोविंदनगर क्षेत्र की महाविद्या कालोनी के 80 फूटा रोड स्थित एक अवकाश प्राप्त ऑडिट ऑफीसर बी0डी0 गुप्ता के मकान पर गुरुवार को देर सांय होंडा सिटी कार में सवार होकर आये चार बदमाशों ने धावा बोला।




बदमाश ऑडिट ऑफिसर के घर से लाखों रुपये कीमत के आभूषण और नकदी लूट कर ले भागे। घर में मौजूद वृद्ध दंपत्ति बी0डी0 गुप्ता द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें जमकर मारा पीटा और घायल कर दिया। वहीँ बदमाशो द्वारा दंपत्ति में दहशत पैदा करने की कोशिश में की गयी फायरिंग में एक गोली उन्ही के साथी को लग गयी। जिससे बदमाशों के साथी की मौके पर ही मौत हो गयी। बदमाश अपने साथी की मौत और गोली की आवाजों पर शोर मचाते हुए दौड़े लोगों को देख हड़बड़ाहट में उसकी लाश को मौके पर ही छोड़ कर कार में सवार हो कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी लेकिन पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ को कोई रेंज स्कीम लागू नहीं की। क्षेत्राधिकारी नगर ने फोन पर हुई वार्ता में क्रॉस फायरिंग में बदमाश की मौत की पुष्टि की है लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *