बेकाबू बीएसएफ जवानों ने पब्लिक पर ही तान दी राइफल तब हुआ कुछ ऐसा




crpf police gun
  

बीएसएफ की फोर्स सबसे अधिक अनुशाषित मानी जाती है लेकिन जब बीएसएफ के जवान पब्लिक पर ही राइफल तान दे तो इसे आप क्या कंहेगे । देवरिया में चुनाव में ड्यूटी देने आये बीएसएफ के दो बेकाबू जवानों ने आज पब्लिक के साथ मारपीट करते हुये पब्लिक पर असलहें तान देने से सनसनी फैल गई। किसी तरह से सिविल पुलिस ने बेकाबू जवानों को काबू में करकर सदर कोतवाली में बैठाई है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां चुनाव में ड्यूटी देने के लिये पैरा मिलेट्री की फोर्स आयी हुई थी। बताया जाता है कि आज दो बीएसएफ के दो जवान रेलवे स्टेशन के पास खड़े होकर गाड़ी चेक कर रहे थे। इसी दौरान शहर के सोमनाथ मंदिर निवासी दुर्गेश तिवारी पुत्र मदन मोहन तिवारी अपनी मां को मोटरसाइकिल से शहर में छोड़कर घर आ रहा था




कि बीएसएफ के जवानों उसकी मोटरसाइकिल रोककर कागजात मांगे। युवक द्वारा कागजात दिखाने के बाद जाने लगा तो बेकाबू जवानों ने उसके साथ मारपीट कर उसको अपनी चार पहिया में बैठाने लगे।  जनता के विरोध करने पर उक्त बेकाबू जवान जनता के साथ मारपीट करने के साथ लोडेड असलहें तान दिये। पुलिस  के पहुंचने पर बेकाबू जवान पुलिस से भी भिड़ते नजर आये। किसी तरह से जवानों को काबू में कर दोनो थाने लाया गया है। पीड़ित दुर्गेश तिवारी ने दोनों जवानों के खिलाफ लिखित तहरीर पुलिस को दी है। इस सम्बन्ध में कोतवाल नरेन्द्र सिंह गौर ने बताया कि बीएसएफ के दोनों जवानों का मेडिकल कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से मुकदमें की कार्रवाई की जायेगी।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *