अब नई घोषणा 13 मार्च को हो जाएगा कर्जा माफ़ , 350 से कम मजदूरी देने वाले जाएंगे जेल




manoj tiwari blame rahul gandi akhilesh yadav and mayawati gonda

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में   मतदान के बाद 11 मार्च को मतगणना होगी और 13 मार्च को ही वादे के अनुसार कर्जा माफ़ कर दिया जाएगा । भाजपा नेता मनोज तिवारी ने रावर्ट्सगंज की एक जनसभा में यह घोषणा की । उन्होंने कहा कि अगर 350 रुपये से कम मजदूरी मिलती है तो आप अपने खाते में पेमेंट के लिए बोलिये कोई माइ का लाल कम मजदूरी नही दे सकता है। देश में किसी भी मजदूर को 30 दिन काम करने वाले को 9600 न देने वाले जेल जायेगे कानून पास हो गया है। सभी पार्टियां मोदी को गालियां दे रहे है क्योंकि किसी ने गरीबो के बारे में नही सोचा अगर किसी ने सोचा तो मोदी जी ने। मोदी ने शौचालय बनावाया।उन्होंने कहा मोदी ने कहा ईमानदारों का सम्मान करेगे बेईमानो को एक मौक़ा सुधरने का दिया जायेगा।अगर फिर भी नही सुधरे तो जेल जायेगे।भाजपा नेता ने कहा कि मोदी को किसने बताया चूल्हे के बारे में किसी ने नही ,क्योकि उनकी माँ भी चूल्हे पर खाना बनाती थी इसलिए गरीब माता बहनों को फ्री में गैस बटवाया।




अखिलेश जी pm को गदहा कहते है कौन पढ़ाई पढ़े है।आगे कहे की अमिताभ गदहा का प्रचार मत करो।अरे अखिलेश जी गदहा शीतला मइया का सवारी है ।इसके बाद मनोज तिवारी  के गाना गा कर शीतला माँ की महिमा को बताया। “गदहा पर बैठी शीतला मईया”
 अखिलेश जी बताये की गदहा से क्यों बदला क्यों ले रहे हो।जिसका प्रचार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने किया।उन्होंने सपा पर एक और हमला किया कहा आपका तो मंत्री बलात्कारी है आपको सरम नही आती।
 अखिलेश यादव की पुलिस ढाई सालो में भी नही पकड़ सकी।इसी के साथ उन्होंने नई घोषणा कर दी कहा 11 मार्च कोे रिजल्ट आयेगा और 13 मार्च को सभी किसानों का कर्ज माफ हो जायेगा।पहली कैबिनेट बैठक में पास किया जायेगा।किसी भाई ने पूछा की इतना पैसा कहा से आएगा |




 मोदी ने कहा है नोटबदली के बाद काफी पैसा आ गया है।
यूपी पुलिस की बड़ाई करते हुए कहा कि यूपी पुलिस में कोई दोष नही है यूपी सरकार में दोष है जो डीजीपी से कहता है कि गिरफ्तार करने से पहले पुछ लेना। यूपी पुलिस में इतना ताकत है की जैसे देश के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया वैसे ही यूपी पुलिस भी तेज तर्राज है बार्डर पर जीत दिला सकती है।उन्होंने आगे कहा आजम खां पर तंज कसते हुए कहा कि जो भारत माता के जय नही बोलता वे आजम खां भी आये थे उनके बारे में क्या कहे  उनकी भैस तो पूरा यूपी पुलिस खोज रही थी।मनोज तिवारी ने कहा कि आते समय राहुल जी दिखे तो मैंने हाथ उठाकर नमस्ते किये लेकिन उसने जबाब नही दिया। राहुल से पूछना चाहते थे की आपका पाकिट कौसे फट गया लेकिन हाथ नही उठाये।उनका नारा है कि यूपी को ये साप पसंद है ।जेबा फटने का कारण कोयला के पैसा,टूजी घोटाला है।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *