क्या इतिहास बन जाएंगी 250 पार्टी !




सारे देश मे चुनाव  कराने  वाले चुनाव आयोग की अगर सिफ़ारिश मान ली गयी तो मान लीजिए देश मे होने वाले चुनाव मे काफी हद तक पारदर्शिता आ जाएगी। चुनाव आयोग ने जो सिफ़ारिश सरकार से की है वो इस तरह है-

  • चुनाव की प्रक्रिया मे रिश्वत लेने के मामलो मे 2 साल की सजा हो ।



  • चुनाव आयोग को पार्टियो की मान्यता रद्द करने का अधिकार हो।
  • आयकर छूट का फायदा केवल राष्ट्रीय पार्टियो को दिया जाएँ।
  • 20 हजार से ज्यादा चंदा देने वालों की डीटेल रखी जाएँ साथ ही चंदा  देने वाले का नाम , पता और पैन नंबर रखा जाएँ।
  • चुनाव से पहले होने वाले एक्ज़िट पोल पर रोक लगे ।
  • पेड न्यूज़ के मामलों मे 2 साल की सज़ा हो।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *