बस्ती में मिला अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा,इतने हुए गिरफ्तार





basti guns

बस्ती – बस्ती में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है | पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया है |पुलिस अधीक्षक बस्ती शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रोहित मिश्र के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी सदर एस0एन0सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कपिलमुनि सिंह व प्रभारी स्वाट टीम सर्वेश राय मय टीम के द्वारा मुखवीर की सूचना पर मूडघाट चैराहे से तीन अभियुक्त को  रोडवेज तिराहे से 03 अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया गया, इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं कारतूस बरामद किया गया।




अभियुक्त का विवरण-
1- शमशाद पुत्र स्व0 रफीउल्लाह सा0 आनन्द नगर कटरा थाना कोतवाली बस्ती
2- मोनू उर्फ इमाम असरफ पुत्र मकसूद अहमद सा0 मूरलीजोत थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3- राघवेन्द्र मिश्रा उर्फ संजय मिश्रा पुत्र सतीश चन्द्र मिश्रा सा0 छविलहा खोर थाना कोतवाली बस्ती
4- प्रिंस उर्फ असफरूल हक पुत्र मजहरूल हक निवासी चिकवा टोला थाना पुरानी बस्ती।
5- अखिलेश पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय निवासी मुरलीजोत थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
6- हरिशंकर सोनी पुत्र स्व0 विजय प्रसाद निवासी ओरी जोत थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
बरामदगी का विवरण-

1. एक अदद पिस्टल 09 एम.एम, 07 कारतूस 09 एमएम बोर जिन्दा ए एक खोखा कारतूस।
2. दो अदद पिस्टल 0.32 बोर, एवं 09 कारतूस 0.32 बोर जिन्दा।
3. एक अद्द रिवाल्वर 0.38 बोर एवं 02 जिन्दा कारतूस 0.38 बोर।
4. दो अदद तमन्चा 12 बोर एवं 04 अद्द कारतूस जिन्दा 12 बोर।
5. एक अद्द अपाची मोटर साईकिल न0 यू0पी0 51 एए 3403।

Report- Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *