असर -हुए कार्यवाही के आदेश





impact ambedkarnagar dabango ka utpat police missing

Truthstoday की खबर का बड़ा असर हुआ है । यूपी पुलिस मुख्यालय ने अंबेडकरनगर पुलिस को इस मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं  | माना जा रहा है इस आदेश के बाद कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है । वही अंबेडकरनगर पुलिस का कहना है की पुलिस लगातार मौके पर है और हालात पर नजर रखते हुए कार्रवाई कर रही है। आपको बता दें की रविवार को अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र स्थित जिगना गांव में छोटी सी बात पर दबंगों ने जमकर उपद्रव किया था ।इस दौरान कई गाड़ियां बुरी तरह तोड़ दी गई थी दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी और एक स्कूल में भी तोड़फोड़ किए जाने की खबर थी ।




स्कूल की शिक्षिका को भी मारा पीटा गया था इस खबर को Truthstoday ने गंभीरता से उठाया था और लोगों की इस शिकायत से भी पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत कराया था की पुलिस देर से मौके पर पहुंची जिसके कारण छोटा सा विवाद उपद्रव में बदल गया था।

यह थी घटना

अराजक तत्वो ने मचाया तांडव, पुलिस रही नदारद

ambedkarnagar dabango ka utpat police missing

यूँ तो डायल  100 को लेकर बहुत बड़े – बड़े  दावे होते है लेकिन अम्बेडकरनगर में अराजकतत्वों  ने जिस तह तांडव मचाया उससे डायल 100 के साथ साथ अम्बेडकरनगर पुलिस विश्वसनियता पर भी  सवाल खड़े हो गए | अम्बेडकरनगर पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालो के घेरे में आ गयी है| घटना के घंटो बाद पहुची स्थानीय  पुलिस और डायल  100  पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है| थाने से कुछ ही दूरी पर जो कुछ  हुआ वह शायद नही होता  अगर  पुलिस समय से पहुँच जाती | इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के जिंगना  गाँव  में कुछ अराजक तत्वो ने जबरदस्त तांडव किया और पुलिस को पहुचने में घंटो लग गया | मामूली विवाद के बाद अराजक तत्वो द्वारा जो नंगा नाच किया गया चारो तरफ ऑफर तफरी का माहौल रहा बना रहा | लोग भयभीत होकर इधर उधर भाग रहे थे  लेकिन कुछ उपद्रवियों ने स्थानीय पुलिस की लापरवाही के चलते जो जहाँ मिला उसे वही पीटते नजर आये और कानून का उनके अंदर जरा भी खौफ नजर  नही आया | कानून के साथ उन्होंने जबरदस्त नंगा नाच किया|

ambedkarnagar dabango ka utpat police missing

कई बाइकों एवं ट्रैक्टरों को क्षति ग्रस्त कर दिया गया और दुकानों में लूट पाट भी किया गया | लोग डायल 100 को फोन करते रहे लेकिन वे भी समय से नही पहुचे और स्थानीय  पुलिस की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध नजर आ रही है| क्यूंकि पुलिस घटना के कई घंटो बाद पहुची| बाद में देर शाम तक सैकड़ो की संख्या में लोग थाने के अंदर पहुच कर अपना एफआईआर की तहरीर दिए और थाने का घेराव भी  किया गया | जनमानस के साथ साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष के छोटे भाई और भतीजे को भी बुरी तरह से पिटा  गया है और तो और एक विद्यालय में भी घुसकर अराजक तत्वो ने जमकर तांडव किया शिक्षिका को भी नही बक्शा गया | अम्बेडकरनगर में हुई इस घटना से कई सवाल खड़े होते है | आखिर प्रदेश में किसका राज है पुलिस का या अराजक तत्वों का ?

Report- Syed Shabi Abbas

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=7uh9OcMVX64[/embedyt]

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *