प्रेमी के शादी से इनकार पर प्रेमिका ने प्रेमी के सामने खुद को जला दिया
कहते है की जब प्यार हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो जान ले लेता है |अम्बेडकरनगर अलीगंज थाना क्षेत्र के आसोपुर गाव की रहने वाली एक नाबालिक लड़की ने पड़ोस के गाव के रहने वाले अभिषेक मौर्या नाम के एक लड़के से मोहब्बत करती थी और प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया और लगभग 90%जल चुकी लड़की अब जिंदगी की आखरी सांसे जिला अस्पताल में ले रही है|
कक्षा 9 की नाबालिक छात्रा पड़ोसी गाव के एक युवक से मोहब्बत करती थी|मोहब्बत धीरे -धीरे परवान चढ़ने लगी और लड़की लड़के से शादी करना चाहती थी लेकिन शायद दोनों ही परिवार वालो को ये मंजूर नही था| लड़की की माँ की माने तो 3 माह पहले भी लड़की गायब हुयी थी और लड़की के परिजनों ने लड़के के परिवार वालो पर अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था| पुलिस लड़के के पिता को थाने भी उठा ले गयी थी| उसके बाद लड़की को स्कूल भी नही भेजा जा रहा था | घर वालो के लाख पाबंदियो के बाद भी दोनों की मोहब्बत कम नही हुयी और चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते रहते थे| उसी कड़ी में कल रात लगभग 11 बजे के बाद लड़की बिस्तर से उठी और अपने प्रेमी अभिषेक के घर पहुच गयी| पीड़िता की माँ की माने तो दोनों के घर की दूरी लगभग एक किलोमीटर है फिर भी सुनसान रात के अँधेरे में वह अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुँच गयी और वहां पहुच कर उसने शादी करने का दबाव बनाने लगी लेकिन प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने अपने प्रेमी के दरवाजे पर ही अपने आपको मिटा डालने का फैसला कर डाली और अपने ऊपर तेल डालकर अपने आपको आग के हवाले कर दिया| बाद में पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुचाया और लड़की के परिजनों को इसकी सूचना दी| गंभीर स्तिथि को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया| जिला अस्पताल में भर्ती यह लड़की लगभग पूरी तरह से जल चुकी है और जिंदगी की आखरी सांसे गिन रही है…फिलहाल पुलिस प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है| और क़ानूनी कार्यवाई में जुट गयी है.
फिलहाल मामला कुछ भी हो मोहब्बत में अक्सर ऐसे मामले सामने आते है| क्योंकि कही न कही ये समाज ही मोहब्बत का सबसे बड़ा दुश्मन होता है| जो सामाजिक मान्यता न मिलने से परिवार वालो के विरोध से या किसी न किसी डर से मौत को गले लगाने को विवश हो जाते है| ऐसे में दो जिंदगियां तबाह हो जाती है|एक की मौत तो दूसरे को जेल की हवा खानी पड़ती है|
Report-Abbas
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=i1IYFYwgFNk[/embedyt]