बीजेपी प्रत्याशी की 8 गाड़ियों हुई सीज,सपा प्रत्याशी ने खुलेआम उड़ाई धज्जियाँ-प्रशासन का दोहरा मापदंड





ambedkarnagar police siege bjp car

 

पांचवे चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर नामांकन कराने पहुची बीजेपी प्रत्याशी संजू देवी के काफिले में शामिल 10 गाड़ियों में से 8 गाड़ियों को प्प्रशासन ने कोतवाली अकबरपुर में सीज कर दिया जबकि 10 गाड़ियों का परमिशन भी बना हुआ है | ऐसे में प्रशासन  पर सवाल उठना भी लाजमी है आखिर किस कारण से बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ियों को सीज किया गया यह एक प्रश्न बना हुआ है जबकि वही सपा प्रत्याशी और दुग्ध विकास मंत्री राम मूर्ति वर्मा द्वारा खुलेआम बिना अनुमति के बाइक रैली निकली गयी थी और  पूरे शहर में घूमी भी लेकिन प्रशासन को तब शायद नही दिखा और अभी तक कोई कार्यवाही भी नही हुयी ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी के देवर ने आरोप लगाया की यह सब सत्ता के इशारे पर हो रहा है| प्रशासन के इस दोहरे  मापदंड को लेकर बीजेपी प्रत्याशी और कार्यकर्ताओ में प्रशासन को लेकर गुस्सा बना हुआ है और प्रशासन को सत्ता के अधीन काम करने का आरोप लगा रहे है |

Report- Syed Shabi Abbas

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *