भाजपा में बगावत का बिगुल सैकड़ों लोगों ने कराया मुंडन




Hundreds of people in the BJP mundan revolt
 

भारतीय जनता पार्टी में टिकट के बंटवारे को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में विरोध बढ़ता ही जा रहा है | कहीं लोग  पुतला जला रहे हैं  तो कहीं  कार्यालय में ताला बंद कर रहे हैं तो कहीं सिर ही मुंडवा ले रहे हैं | ताजा मामला बस्ती जिले का है यहां भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं  और नेताओं मैं ने टिकट बंटवारे के विरोध स्वरूप अपना सिर ही मुड़वा लिया । भाजपा में टिकट बटवारे से आक्रोशित  कार्यकर्तायों का विरोध बढ़ता जा रहा है|  हर्रैया के आदर्शग्राम सहरायें में आज सी.एम.बीजेपी के नेतृत्व  में सैकडों कार्यकर्ताओं ने न केवल सर मुंडन कराया अपितु कल दोपहर तक की समय सीम तय करते हुए कहा कि यदि नहीं हुई सुनवाई तो छोड दूंगा पार्टी |




उन्होने यहां तक कहा कि ऐसी दशा में अपने सिद्धान्त युवा बेरोजगार छात्र किसान के हित में काम करने का यदि किसी दल ने आश्वासन दिया तो ठीक वरना  आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में जनता के बीच न्याय की गुहार करूंगा | इस मौके पर प्रभात शुक्ल,  राजेन्द्र गौतम , सभाजीत चौधरी , ओम प्रकाश मिश्र,  राहुल यादव,  मुन्ना यादव , शुशील , सुनील पाण्डेय,  राम यादव , संदीप , मयंक,  जयंत मिश्र सहित सैकडों युवा कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ अपना सिर ही मुंडवा लिया है बल्कि भाजपा के खिलाफ बगावत का बिल्कुल भी बजा दिया है | भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में अगर इसकी आवाज अनसुनी की तो यूपी 2017 के विधानसभा चुनाव में उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Report-Rakesh Giri

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *