बीजेपी ने जारी की 9 लोगो की लिस्ट,बीकापुर से शोभा सिंह को टिकट





bjp new list beekapur seat

 

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव के प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है । इसमें फैजाबाद के बीकापुर विधानसभा से शोभा सिंह समेत नौ लोगों को प्रत्याशी घोषित किया गया है ।आपको बता दें कि शोभा सिंह स्वर्गीय मुन्ना सिंह की पत्नी है । मुन्ना सिंह ने रालोद नेता के रुप में अपनी जमीन बनाई थी । वह रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रहे लेकिन असमय ही मामूली बीमारी से उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद शोभा सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई । लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें भाजपा में शामिल कराया था । इसी के बाद उनके टिकट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे । यहां से धर्मेंद्र सिंह टिल्लू और अशोक सिंह भी दावेदार माने जा रहे थे लेकिन शोभा सिंह को प्रत्याशी बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास जताया है माना जा रहा है कि मुन्ना सिंह के असमय निधन की सहानभूति उन्हें बीकापुर विधानसभा में जीत दिला सकती है मुन्ना सिंह को उनके कामों की वजह से जाना जाता था और वह जाति-पाति और अमीर गरीब से अलग हर किसी की मदद किया करते थे जिसका लाभ शोभा सिंह को मिल सकता है| इसके अलावा  बलिया नगर से आनंद शुक्ला, बैना से सुरेन्द्र सिंह,  मुगलसराय से साधना सिंह,  सकलडीहा से सूर्यभान तिवारी,   सैयदराजा से सुशील सिंह , भदोही से रविन्द्र तिवारी,  ज्ञानपुर से महेंद्र बिन्द और मरिहान से रमाशंकर पटेल को प्रत्याशी बनाया है |

लिस्ट देखे –

bjp beekapur list

Report- Satyam Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *