पंजाब नेशनल बैंक का कैश डिलीवरी वाहन ढो रहा सवारियां
पंजाब नेशनल बैंक का कैश डिलीवरी वाहन अब सवारियां ढोने लगा है । सड़क के किनारे लगा कर बाकायदा सवारियां बुला बुला कर बैठाई जा रही है । इन सवारियो में बच्चे भी हैं, महिलाएं भी और पुरुष भी । फैजाबाद जिले में पंजाब नेशनल बैंक के डिलीवरी वाहन का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है । जिसमें कैश डिलेवरी वाहन का ड्राइवर और स्टाफ सवारियों को बुला बुला कर बैठा रहा है और वीडियो बनाए जाने पर कह रहा है काहे पेट पर लात मार रहे हो वीडियो ना बनाओ । अब सबसे बड़ा सवाल यह है की बैंक का यह कैश डिलीवरी वाहन कितना सुरक्षित है । अब देखने वाली बात होगी की क्या पंजाब नेशनल बैंक प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही करता हैं या नहीं ?
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=Z-MP71zRQNk[/embedyt]