योगीजी यहाँ तो पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं ,पुलिस को बनाया बंधक और की मारपीट
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में एक हत्यारोपी को पकड़ने के लिए गई पुलिस के साथ मारपीट हुई है और कुछ पुलिसकर्मियों को मारपीट के बाद बंधक भी बनाया गया या घटना रविवार की देर रात कैंट थाना क्षेत्र के गद्दोपुर अहिरन का पुरवा गांव में हुई हालांकि पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने और पिटाई की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने सिपाहियों को मुक्त कराया और हत्या आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस बीच उनका ग्रामीणों से जमकर विवाद हुआ लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। दरअसल चंद दिनों पहले कैंट थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की हत्या हो गई थी उसी के हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए फैजाबाद क्राइम ब्रांच की टीम सिविल ड्रेस में रविवार की देर रात शहर से सटे गद्दोपुर अहिरन का पुरवा गांव में पहुंची लेकिन घर के लोगों और ग्रामीणों ने हत्यारोपी को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरु कर दी इस बीच वर्दी में दिखाई दे रहे सिपाही को ग्रामीण उसी घर में खींच ले गए जिस घर में क्राइम ब्रांच की टीम हत्यारोपी को पकड़ने गई थी इसके बाद कमरे के भीतर सिपाही को जमकर गालियां दी गई और मारपीट की गई और उसे कमरे में बंद कर दिया गया बाद में जानकारी पाकर पहुंचे बड़ी संख्या में पुलिस बल ने बंधक सिपाही को मुक्त कराया लेकिन पुलिस अधिकारी माफी मांगते रहे और गांव के कुछ लोग पुलिस अधिकारियों से विवाद करते रहे और कहते रहे जैसे इतने मुकदमे हैं 2, 4 मुकदमें और सही । बीते गुरूवार को थाना कैंट के ही मिर्जापुर में एक बृद्ध राजितराम की ईट से मार कर हत्या कर दी गयी | पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गयी और जाँच में हत्या के तार गद्दोपुर के अहिरन के पूरवा से जुड़े मिले | इस मामले में पकडे गए राम नारायण कोरी ने भी अपने साथी दीन दयाल यादव का जिक्र किया और अहिरन के पुरवा में छुपे होने की बात बताई | लिहाजा अभियुक्तों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम अहिरन का पूरवा पहुची जहाँ ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की | बंधक पुलिस वालों को छुडाने के लिए मौके पर पहुची इलाकाई पुलिस और ग्रामीणों में भी नोकझोक हुई और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को छुड़ाने में सफलता मिली | हालाँकि अब पुलिस अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे है | Truths today ने जब इस बारे एस पी सिटी फैजाबाद उदय शंकर से बात की तो उन्होंने कहा की इस बारे में हम निश्चित रूप से जांच कराकर कारवाई करंगे| अब कार्यवाही क्या होगी यह तो देखने वाली बात हैं पर जिस तरह से यूपी में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं हैं आम जनता का तो भगवान ही मालिक हैं |
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=SxrpVts7hkM[/embedyt]