अलग- अलग हादसों में लोगो की गयी जान




car and bike accident died women ballia

 

ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत
 बलिया। रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित नीबू गांव के पास बुधवार की सुबह सड़क पार करने के दौरान ट्रक ने एक अधेड़ को रौंद दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की रजामंदी के बाद शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बावत बताया जाता है कि नीबू गांव के मनियारपुर दलित बस्ती निवासी योगेन्द्र राम (50) बुधवार की सुबह शौच के लिये जा रहे थे। इसी बीच गांव के सामने ही सड़क पार करने के दौरान रसड़ा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया। हादसे के बाद अज्ञात चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।




विद्युत पोल से टकराई बाइक… युवक की दर्दनाक मौत
उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार गांव में मंगलवार को देर शाम असंतुलित होकर एक बाइक विद्युत खंभे में टकरा गयी। इससे बाइकर्स अभिषेक (20) व सोनू (18) बुरी तरह घायल गये। गंभीरावस्था में उन्हें सीएचसी सीयर से इलाज के लिए मऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही सोनू की मौत हो गयी।
Report- Radheyshyam Pathak  

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *