बलिया में हुआ अजब घोटाला, रेलवे की जमीन पर दे दिया पट्टा

ballia railway scam

बलिया- उत्तर प्रदेश के बलिया में एक अजब ही घोटाला सामने आया हैं यहाँ के  बेल्थरारोड क्षेत्र के तुर्तीपार मौजे में भूमि प्रबंधन समिति और तहसील प्रशासन की मिलीभगत कुछ ऐसे देखने को मिली कि  रेलवे की सैकड़ों एकड़ भूमि को अवैध रूप से ग्रामीणों को पट्टा दे दिया गया | जब इसको लेकर  शिकायत की गयी तो  उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच का आदेश दिया है। जब इस मामले की जानकारी अवैध पट्टाधारकों  को हुई तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी | एसडीएम अरविंद राय से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच तहसीलदार को सौंप दी गई है और  जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि तुर्तीपार में 41.9910 हेक्टेयर भूमि  रेलवे सरकार की संपत्ति  है। लेकिन  भूमि प्रबंधन समिति, तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक के आदेश के आधार पर वर्ष 1986 से 2003 के दौरान करीब पचास लोगों के नाम अवैध रूप से पट्टा  दे कर कब्जा दखल करा दिया गया। पूरे मामले में देखने वाली बात यह भी होगी  कि राजस्व अभिलेखों में रेलवे सरकार की संपत्ति के रूप में दर्ज भूमि का पट्टा  किन परिस्थितियों में दिया गया | पर इतना तो तय हैं कि अगर जांच  निष्पक्ष हुई तो कई और खुलासे होंगे ।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *