कुंए में मिली गायब 18 वर्षीय युवती की लाश




women died in well ballia

बलिया। बलिया के नगरा थाना क्षेत्र कमरौली निवासी एक 18 वर्षीय युवती का शव गांव के कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कुंए से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता लग पाएगा कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई है | मामला  कमरौली निवासी चन्द्रभान यादव की पुत्री मालती का है | मालती  लगभग एक माह से मानसिक रूप से परेशान थी। चार दिन पहले वह घर से गायब हो गई। उसके घर से गायब होने के बाद परिजन बहुत परेशान थे |




शिवरात्रि के दिन गांव में स्थित कुंए के पास ग्रामीण फूल तोड़ने के लिए गए तो कुंए में एक युवती की लाश उतराई दिखी। देखते देखते वहां भीड़ जुट गई। कुंए में शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान मालती के रूप में करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इन्तजार कर रही है जिसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर मालती की मौत कैसे हुई है | फ़िलहाल इलाके में हर कोई इस घटना के बाद से यही जानना चाहता है कि आखिर मौत की वजह क्या है |
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *