गोंडा में पकड़ा गया नक़ल कराने वाला गिरोह





gonda cheating school

गोंडा -उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित की जा रही परीक्षा में हमेशा से नक़ल को रोकना एक बड़ा मुद्दा रहा हैं | इस बार हो रही परीक्षा में नक़ल रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं | प्रशासन की इसी चुस्ती का नतीजा हैं कि ठेके पर नकल कराने वालों के नेटवर्क का खुलासा हुआ हैं |  प्रशासन ने मोतीगंज खिरयिखिरवा के गोकर्णनाथ स्मारक इंटर कॉलेज में  बाहर से लिखी गयी दो कॉपियां  पकडीं हैं | प्रशासन ने कॉपियां सीज़कर केंद्र इंचार्ज सहित 5 के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की तैयारी में  हैं|




लिहाजा इस बार परीक्षा ने नकलचियों और नक़ल के ठेकेदारों के लिए अच्छी खबर नहीं आने वाली हैं | अब देखने वाली बात होगी कि क्या  प्रशासन की यह कार्यवाही परीक्षाओं को नक़ल विहीन बना पायेगी |

Report- Vishal Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *