योगी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए इस युवक ने कर दिया कुछ ऐसा कि सन्न रह गए लोग





yogi tower

योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक युवक ने ऐसी जिद पकड़ी की लोग सकते में आ गए । इस जिद को पूरा करने के लिए युवक ने कुछ ऐसा कर डाला की लोगो ने दांतो तले उंगली ही दबा ली । दरअसल लोग इसे योगी भक्ति कह रहे है या योगी के योग में पागल लेकिन सभी इस युवक की योगी भक्ति की तारीफ़ करते दिखाई दिए । गोंडा के बेलसर में एक युवक योगी आदित्य नाथ को मुख्य मंत्री बनाने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गया और मांग करने लगा की योगी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता तो वह कूद जाएगा । लोगो ने बहुत मुश्किल से उसे समझा बुझा कर उतारा । लोगो ने मोबाइल से इसका वीडियो भी बना लिया ।




यह युवक थाना उमरी बेगमगंज के ग्राम सिधौटी का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी पहचान प्रिंस सिंह के रूप में हुई है । अब यह युवक चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसके बारे में और इसकी योगी भक्ति के बारे में जानना भी चाह रहे है । लेकिन कुछ लोग इसके कृत्य को पागलपन की संज्ञा भी दे रहे है ।

[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=cQS4Y9N9EVI[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *