योगी ने नहीं की रागिनी के परिवार से मुलाकात
लखनऊ- बलिया में हुए रागिनी हत्याकांड के बाद पूरा परिवार दहशत में है. मृतक रागिनी के पिता जितेंद्र दुबे मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. वह अपनी मृतक बेटी के जल्द न्याय और परिवार की सुरक्षा को लेकर मुलाकात कर अपना दर्द बताना चाहते थे लेकिन उनको मुख्यमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम से मिलने नहीं दिया गया. योगी से न मिल पाने के बाद निराश पिता ने कैबिनेट मंत्री मुकुंद बिहारी से मिलकर न्याय के लिए फरियाद की. पिता ने मंत्री को पत्र देकर अपना दर्द बयान किया.
पत्र में बताया गया है कि आरोपी प्रधान की पत्नी के द्वारा मुख्यमंत्री आवास के सामने बेटी के साथ आत्मदाह करने की धमकी देकर मेरे परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके अलावा कुछ प्रधान भी धमकी देकर दबाव बना रहे है. जिससे मेरा पूरा परिवार खौफजदा है. इसके साथ ही आरोपियों को जल्द ही सजा दिलाने की बात कही गयी है. इसके बाद बुधवार को प्रधान के भतीजे की तरफ से गाली- गलौज और बवाल करने की भी बात कही गयी है. रागिनी के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री के आवास पर कार्यक्रम था. जिसकी वजह से मुलाकात नहीं हो सकी.