राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ पहुंचे, कल जायेंगे कानपुर

देश के राष्ट्रपति यानि रामनाथ कोविंद पद संभालने के बाद आज पहली बार लखनऊ पहुंचे. इस मौके पर चौधरी चरण सिंह एअरपोर्टपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर यूपी के राज्यपाल भी मौजूद थे. इसके साथ ही कोविंद के स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. एअरपोर्ट से वह अंबेडकर महासभा परिसर पहुंचे जहाँ उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अस्थिकलश पर पुष्प अर्पित किया.

precident of india ram nath kovind

इसके बाद वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए चले गए. यहाँ पर योगी सरकार के मंत्री और बीजेपी के कई पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति जीमुख्यमंत्री द्वारा आयोजित भोज में भाग लेने के बाद राजभवन में रहेंगे. कल यानि शुक्रवार को वह दोपहर को एयरफोर्स के स्पेशल हेलीकॉप्टर से कानपुर जायेंगे, जहाँ पर वह विभिन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उसके बाद वह वापस हेलीकॉप्टर से अमौसी एयरपोर्ट आएंगे और शाम 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली को वापस चले जायेंगे.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *