प्रचार करने पहुंचे गुलाम नवी आजाद रह गए हैरान
संभल पहुँचे कांग्रेस नेता गुलाम नवी आज़ाद रैली स्थल का हाल देखकर हैरान रह गए । सपा कांग्रेस मिल कर भी भीड़ नही जुटा पाई थी । रैली स्थल पर महज दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता ही दिखाई दिए । सभा स्थल पर सौ से डेढ़ सौ लोग ही पहुँचे थे । कांग्रेस प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस प्रबक्ता भीम अफज़ल चन्दौसी के धीमरबाड़ी गांव में गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने हेलीकाप्टर से पहुँचे थे । दोनों ही नेता हेलीकॉप्टर से बहजोई के पजाय पर लैंड हुए थे जब ये दोनों नेता सभा स्थल पर पहुँचे तो देख कर हैरान रह गए क्यों की वहां पर जनता दिखाई नही दे रही थी |
वहां पर केबल सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता ही नज़र आ रहे थे जब ये नज़ारा सपा के स्टार प्रचारक और राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने देखा तो वह भी हैरान रह गए । गुलाम नवी आज़ाद ने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि ये गठबंधन 2019 की तैयारी है साथ ही कहा कि हमने हर जगह मेनोफेस्टो अलग अलग ही जारी किया हमने बिहार में भी अलग ही किया था पर हम सब है एक कांग्रेस सपा संयुक्त प्रत्याशी विमलेश कुमारी का प्रचार करने पहुँचे थे गुलाम नवी आज़ाद ।
मोदी पर बोला हमला ..
संभल में गुलाम नवी आज़ाद ने पीएम पर आज जमकर हमला बोला कहा कि मोदी बोलते गली कूचे बाली भाषा पीएम को आज तक नही पता है कि पीएम बन गया हूँ हर समय राजीव गांधी इंदिरा गांधी और सोनिया आदि पर टिप्पड़ी करते रहते है मुझे शर्म आती है उनकी भाषा पर पीएम एक पार्टी का नही होता है पीएम देश का होता है ।