महर्षि भृगु की पावन धरती पर कुछ यूँ हुआ स्नान, सज-धजकर तैयार ददरी मेला का मीना बाजार

बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए शुक्रवार की शाम स्नानार्थियों का रेला ग्रामीण अंचलों के साथ ही गैर जनपद से भृगुनगरी में उमड़ पड़ा है। स्नानार्थी महर्षि भृगु की पावन धरा पर जागरण करने के साथ ही आधी रात के बाद स्नान शुरू कर देंगे। इसको लेकर महावीर घाट से संगम घाट तक चारो ओर नगर पालिका द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से बैरेकेटिंग आदि की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। दूसरी तरफ पीडब्लूडी की तरफ से गंगा की ओर जाने वाले मार्ग का काया कल्प किया जा रहा है। इस वर्ष भी संगम घाट पर गंगा स्नानार्थियों की संख्या में लाखों में होने की संभावना जतायी जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा गोताखोर, जल टीम, पीएसी के जवान सहित कई थानों की पुलिस, होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है। इन पर नजर रखने के लिए एएसपी, सीओ, कोतवाल भी विशेष तौर पर रहेंगे। गैरजनपदों से भी पुलिस की कई टीमें मंगाई गई है।


MAHARSHI BHRIGU BALLIA

सज-धजकर तैयार ददरी मेला का मीना बाजार

ऐतिहासिक ददरी मेला की शुरूआत कार्तिक पूर्णिमा (चार नवम्बर) से हो जायेगा। संगम घाट पर गंगा स्नान करने के बाद स्नानार्थियों की भीड़ मेला की तरफ कूच करेगी। मेलार्थियों की भीड़ को देखते हुए ददरी मेला में सर्कस, झूला, जादू एवं खान-पान की दुकानें सज-धजकर तैयार हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग चार से पांच लाख की भीड़ संगम घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचेगी। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था किया है। बलिया में पुलिस बल की कमी को देखते हुए विभिन्न जनपदों से पर्याप्त पुलिस बल मंगाया गया है। इसकी कमान एसपी अनिल कुमार संभाल रहे है। रोडवेज, रेलवे स्टेशन, भृगु मंदिर, बालेश्वर मंदिर पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस चक्रमण करेगी। संगम घाट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम सुरेन्द्र विक्रम ने तैयारियों का जायजा लिया और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सुबह से देर रात तक एडीएम, एएसपी, सीओ, कोतवाल गंगा घाट पर जमे रहे। वहीं, डीएम एवं एसपी के वाहन दौड़ते रहे। भृगु मंदिर में भीड़ को देखते हुए प्रबंध कमेटी ने भी अलग व्यवस्था किया है, ताकि स्नानार्थियों को दर्शन-पूजन करने में कोई दिक्कत न हो। इधर, लंबे-चौड़े क्षेत्रफल में विकसित ददरी मेला में लगभग एक हजार से अधिक दुकानें सजने लगी है। विभिन्न तरह की सजी दुकानों पर मेलार्थियों की भीड़ उमड़ेगी। लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, बिहार आदि स्थानों की दुकानें मेला में लगी है।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *