पीड़ित परिवार को न्याय में देरी से कांग्रेसी नाराज, दिया धरना
बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पर इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक के गायब होने के कारण छठ व्रतधारी ग्राम पंचायत सदस्या सिदावती देवी की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय मिलने में हो रहे देर से कांग्रेसी नाराज है। शुक्रवार को मानवाधिकार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र राय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने न सिर्फ सीएचसी पर प्रतीकात्मक धरना दिया, बल्कि प्रभारी चिकित्साधिकारी के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र सौंपकर दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी किया। चेताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर दोषियों के विरुद्घ निलंबन व उनके विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई तो ग्यारह नवंबर से कांग्रेस के नेतृत्व में क्षेत्रीय जन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्रमिक अनशन करेंगे। कांग्रेस जनों ने सामुदायिक भवन के गेट पर बैठकर प्रतिकात्मक धरना भी दिया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख समीर राय बादल, हरीश कुमार, श्रीभगवान राय, प्रिंस पाठक इत्यादि मौजूद रहे।
क्या थी घटना
ग्राम पंचायत सदस्या सिदावती देवी सुबह अर्घ देते समय अचानक बीमार पड़ी तो परिजन उन्हें नरहीं स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया था, जहां इमरजेंसी सेवा में तैनात चिकित्सक आनंद कुमार गायब मिले। इसके चलते सिदावती को उचित उपचार उपलब्ध नहीं हो सका, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने मौके पर पहुंचकर जिले के अधिकारियों को तलब करते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था। लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई निलंबन या प्राथमिकी की कार्यवाही ना होने से तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं।
Report- Radheyshyam Pathak