बलिया में नहीं लग रही है अवैध खनन पर रोक, बौने साबित हो रहे है सारे इंतजाम
बलिया। भले ही जिले में खनन रोकने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम बनी हो, लेकिन उसका वजूद कहीं नहीं दिख रहा। खनन के मामले में पुलिस बिल्कुल अंजान की तरह काम कर रही है। बिहार से आने वाला लाल बालू जिला प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद रात के अंधेरे में ‘बाहर’ भेजा जा रहा है। वहीं, सफेद बालू का भी खनन जोर पकड़ लिया है। खनन रोकने के लिए बनी टीम को जब खबर मिलती है तो किसी दिन आकर लाल बालू सीज कर देती है। सैकड़ों फीट सीज लाल बालू बैरिया व दोकटी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पड़े है।
उनकी निलामी भी खनन विभाग नहीं कर पा रहा है। एक दिन सीज की कार्यवायी होने के बाद दो दिन बालू की आवक बन्द रहती है, फिर अगले दिन से बालू की आवक शुरू हो जाती है। लोगों की माने लाखो की बालू का रोज कारोबार होता है| द्वाबा में लाल बालू व शराब की बिहार सप्लाई नासूर बनती जा रही है। ऐसे मे लोग भाजपा के सुशासन को कटघरे मे खड़ा कर रहे है। सूत्रों की माने तो बैरिया व दोकटी थाने के सिपाही रात में सिविल ड्रेस में घूम घूम कर वसूली कर रहे है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
Report- Radheyshyam Pathak