युवती को जला कर मारने का किया प्रयास




lucknow women blame husband and landlord to burn from fire
 
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ  में एक युवती को जला कर मारने का प्रयास किया गया है । पीड़ित के अनुसार  उसके मकान  मालिक  और उसकी माँ ने आज सुबह सुबह पेट्रोल डाल कर  जलाने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक मंजू शुक्ल जानकीपुरम में किराए के मकान में अपने पति और तीन बच्चो के साथ रहती है लेकिन मकान  मालिक से मकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित का बयान ले लिया लेकिन कार्यवाही कोई भी नही कर रही है




पीड़िता लगभग 25 पर्सेंट जल चुकी है
और पीड़िता का कहना है की उसका भाई जब मंजू के घर गया तो मोहित उसको भी जान से मारने की धमकी दे रहा है| आखिर पुलिस  क्यों  कोई  कोई कार्यवाही नहीं कर रही है | क्या पुलिस और बड़ी घटना का इंतजार कर रही है | फ़िलहाल अभी तो यह नहीं कहा जा सकता है कि आरोपी कौन है  लेकिन वह अपने पति और मकान मालिक दोनों को आरोपी बता रही है । अभी एफएआर नही लिखी गयी है लेकिन जाँच चल रही है।
Report -Satyam Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *