अरुण जेटली का सपा और कांग्रेस पर तगड़ा हमला




arun jaitly attack on sapa and congress
लखनऊ में अरुण जेटली ने सपा  पर जमकर हमला किया | अरुण जेटली   बोले कांग्रेस और सपा का गठबंधन अवसरवादी। अगर देखा जाये तो राम मनोहर लोहिया कांग्रेस के विरोधी थे,कांग्रेस इस बार उत्थान नहीँ कर पाएगी।कांग्रेस पूरी तरह इस बार पतन के कगार पर है ।सपा सरकार में गैंगस्टर और माफियाओं का राज है । 2018 तक हर गांव में बिजली और शौचालय,2022 तक हर गांव में सड़क हो जाएगी ।सपा सरकार आगरा हाईवे पर चुनाव जीतना चाहती है




जबकि प्रति किलोमीटर पर लगाये कई गुने ज्यादा रूपये। लघु उद्योगों को टैक्स पर रियायत देगी,आने वाले वर्षों में GST पर लाभ होगा। किसानों के लिए और बेहतर  सुविधा होगी और  बदले जायँगे किसानों के लिए कई प्रावधान।काला धन का फैसला सही है  गरीब और मध्यम वर्गीय लोग खुश है । ट्रिपल तलाक पर अरुण जेटली ने बोला कोई भी समाज और समुदाय संविधान से बढ़ कर नही,सबको सामान वरियता होनी चाहिए। 26 मई 2014 से एक भी उद्योगपतियों को कर्ज नही दिया गया जो कांग्रेस के सरकार में जिन उद्योगपतियों को कर्ज मिला था उनका सिर्फ व्याज बढ़ रहा है और हमारी सरकार कभी वो क़र्ज़ माफ़ नही करेगी कांग्रेस अपने उद्योगपतियों का क़र्ज़ माफ़ करती रही है ।अगर हमारी सरकार बनी तो पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में परिवर्तन होगा। सभी ने  नोटबंदी की खिलाफत की   है | यूपी   में  बीजेपी का माहौल है |
Repor-Satyam Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *