मेंहदी और सिन्दूर का रंग फीका भी नहीं हुआ कि कमिश्नर ने ली ली नम्रता की जान




commissioner killed his wife in lucknow
हाथोे की मेंहदी और सिन्दूर का रंग फीका भी नहीं हुआ था कि कमिश्नर रतनदीप ने अपनी पत्नी नम्रता की जान ले ली | आरोप है कि रतनदीप ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित धेनुमाती अपार्टमेंट की 14वी मंज़िल से नीचे फेंक दिया| जिससे ऊंचाई से गिरने के बाद मौके पर नम्रता की मौत हो गई । पत्नी को फेकने बाद कमिश्नर रतनदीप  मौके से फरार हो गया| बताया जाता है रतन दीप लखनऊ के विभूतिखण्ड के सेल्सटैक्स ऑफिस में कमिश्नर के पद पर तैनात है । जून 2015 में हुई थी दोनों की शादी हुई थी । परिजनो ने दहेज़ के लिए हत्या का आरोप लगाया है । परिजनों का आरोप है कि पहले भी कई बार दहेज की मांग को लेकर नम्रता से मारपीट कर चुका है । घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति की तलाश में जुट गई है|




गुरुवार की देर  शाम करीब 8:30 बजे हज़रतगंज थानाक्षेत्र के धेनुमती अपार्टमेंट की 14वी मंज़िल से 28 वर्षीय नम्रता का शव नीचे गिरा और आरोप है कि उसे उसके पति रतन दीप ने नीचे फेंक दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई । रतन दीप सेल्सटैक्स में कमिश्नर के पद पर तैनात हैं और पत्नी को नीचे फेकने के बाद से रतन दीप फरार है। घटना की सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्ज़े में लिया। जानकारी करने पर पता चला कि महिला इसी अपार्टमेंट में 104 नंबर फ़्लैट की निवासी है । लेकिन फ़्लैट में पुलिस को ताला बंद मिला । जांच करने पर 14वी मंज़िल मृतक महिला का पर्स मिला जिसका सारा सामान फैला मिला और मौके से नींद की गोलियां भी मिली। मौके पर पहुचे परिजनों ने कमिश्नर पर दहेज़ के लिए हत्या करने का आरोप लगाया और बताया कि कमिश्नर पहले भी कई बार दहेज़ की मांग को लेकर मार पीट कर चुका है। फिलहाल पुलिस ने दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति की तलाश तेज कर दी है।
Report- Satyam Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *