एसएससी की परीक्षा देने गए अभ्यर्थियों के हाथ लगी मायूसी,प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप




priyadarshini public inter college

कैसा हो अगर आप परीक्षा की तैयारी  करे और आपको परीक्षा ही ना देने दी जाये अब आप कहेंगे ऐसा कहाँ होता हैं पर मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी कहे जाने वाले लखनऊ का हैं | यहाँ पर प्रियदर्शिनी पब्लिक इंटर कॉलेज में  छात्र और छात्राएं आये तो थे परीक्षा दे पर उनको परीक्षा नहीं देने दिया गया | प्रशासन की तरफ से दलील दी गयी की आप परीक्षा में देरी से आये हैं  और परीक्षा नहीं देने दी जाएगी | वहां पर मौजूद छात्र और छात्राओं ने आरोप लगाया की प्रशासन झूठ बोल रहा हैं और सबके सब मिले हुए हैं | इतने दिनों से परीक्षा की तैयारी करने के बाद जब परीक्षा देने नहीं मिली तो लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली उनका आरोप हैं कि इतने दिनों की तैयारी करके इतनी धूप में परीक्षा देने आये पर यहाँ के प्रशासन ने परीक्षा नहीं देने दी | यहाँ के सबके सब लोग मिले हुए हैं | घंटो अभ्यर्थी इस उम्मीद में इंतजार करते रहें की शायद उन्हें परीक्षा दे का मौका मिल जाएँ पर उनके हाथ निराशा ही लगी और मायूस होकर लौटने के सिवा कोई और रास्ता नहीं बचा | जाहिर सी बात हैं इतनी चिलचिलाती गर्मी में आप भी महीनो से तैयारी करने के बाद परीक्षा देने जायेंगे तो आपको भी गुस्सा आएगा ही | लिहाजा जिम्मेदार लोगों को इस बारे में सोचना चाहिए की वह इसके लिए भी कोई व्यस्था  करें |




और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *