यह है एंटी रोमियो स्क्वाँड के नियम और कानून
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आते ही चर्चा में आ गयी कारण था एंटी रोमियो स्क्वाँड जो बना तो था मनचलों के लिए पर उसने जो किया उसके बाद खुद सीएम योगी को ही सफाई
देनी पड़ गयी और पुलिस वालों को नियम और कानून समझाना पड़ गया | फिर भी यूपी पुलिस कितनी महान है यह किसी से छुपा नहीं है| यूपी पुलिस कानून को कैसे ताक पर रखती
है यह सब जानते हैं और सरकार बनने के बाद एंटी रोमियो स्क्वाँड के नाम पर कैसे कानून की धज्जियाँ उडी वह सब ने देखा | कानून का आलम यह था कि मनचलों को छोडिए भाई -बहन
को भी नहीं छोड़ा गया| लाख हिदायत देते रहे सरकार के मंत्री पर पुलिस वाले कहा सुधरने वाले थे | मामला किसी तरह ठंडा हुआ और एक दिन एक न्यूज़ चैनल ने इसकी हकीकत जानने
के लिए स्टिंग आपरेशन किया तो यूपी पुलिस का जो चेहरा सामने आया उसने तो पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया | स्टिंग आपरेशन में पुलिस वाला पैसे लेकर एंटी रोमियो स्क्वाँड के तहत
किसी को भी जेल में बंद करने की बात कर रहा था| हालाँकि मामला सामने आने के बाद उस पर कार्यवाही हुई पर बात तो वही है एक स्टिंग आपरेशन से कहा सुधरेगी पुलिस |
यह है एंटी रोमियो स्क्वाँड के काम करने के नियम
-एंटी रोमियो स्क्वाँड के लोग शालीनता और संयम का परिचय देंगे |
– क्षेत्र के सीओ एंटी रोमियो स्क्वाँड चेक करके उन्हें अभियान के बारे में बताएँगे |
– एंटी रोमियो स्क्वाँड के सदस्य अपनी हर घंटे की लोकेशन पुलिस कंट्रोल रूम को बताएँगे |
– अभियान शुरू करने के पहले सार्वजनिक स्थलों पर सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा निगरानी की जाएगी जिसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी |
– एंटी रोमियो स्क्वाँड की कार्यवाही को सीओ अपने पास के क्षेत्र में ही कराएँगे |
– अगर कोई आपत्तिजनक गतिविधियों में पाया जाता है तो उसको हिदायद देकर उसके खिलाफ सुधारात्मक कार्यवाही की जाएगी |
– एंटी रोमियो स्क्वाँड के एक कर्मचारी द्वारा आपत्तिजनक व्यक्तियों की तस्वीर ली जाएगी |
यह करने के नहीं है एंटी रोमियो स्क्वाँड को आदेश
– किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बैठे जोड़ों से उनका आईडी कार्ड मांगना ,उनसे पूछताछ करना ,उनकी तलाशी लेना , उनको मुर्गा बनाना , उनको उठक- बैठक करवाना ,उनका मुह काला करना, उनको सर मुडवा देना आदि हरकते नहीं की जाएँगी |
– एंटी रोमियो स्क्वाँड के द्वारा इस कार्यवाही में किस भी प्राइवेट व्यक्ति को शामिल नहीं किया जायेगा |
– किसी भी हालात में किसी भी व्यक्ति के साथ मारपीट और अभद्र व्यव्हार नहीं किया जायेगा |
– किसी भी हालात मे किसी महिला या छात्रा की विडियोग्राफी नहीं की जाएगी |