बस्ती की बहू ने किया जिले का नाम रोशन, जीता मिसेज इंडिया का ताज
बस्ती-कहते है जहाँ चाह वही राह कुछ इसी को सच करते हुए उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की बहू सुप्रिया सिंह राठौर ने मिसेज इंडिया बन कर बस्ती का नाम रोशन कर दिया | गोवा में प्लेनेट सेल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भारत से कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें तीन प्रतिभागी उत्तर प्रदेश से थे । यह प्रतियोगिता विवाहित महिलाओं के सौंदर्य की प्रतियोगिता थी । प्रतिभागियों का आडीशन और स्क्रीनिग देश के कई शहरों में आयोजित की गयी थी | इसका फाइनल गोवा में हुआ था जिसमे बस्ती की बहू ने बाजी मारते हुए यह ताज अपने नाम कर लिया । आपको बता दे कि सुप्रिया का मायका खलीलाबाद में हैं जबकि उनकी ससुराल बस्ती में है। आपको बता दे कि इनको शादी के सात साल बाद अचानक से इनका सौंदर्य प्रतियोगिता के प्रति आकर्षण बढ़ा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। मिसेज इंडिया बनकर बस्ती लौंटी सुप्रिया ने बताया कि पति की रजामंदी से वह इसमें हिस्सा लेने की तैयारी में जुट गई।