8 तारीख को अपनी मांगो को लेकर बलिया में फिर होगा छात्रों का शक्ति प्रदर्शन
बलिया- बलिया में चल रहे छात्रों के अलग- अलग आन्दोलन को फिर से जगाने के लिए छात्र संघर्ष समिति की बैठक चन्द्रशेखर उद्यान में हुई. इसमें छात्र आंदोलन के दौरान छात्रनेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस करने एवं शहर कोतवाल के निलंबन को लेकर आठ सितम्बर को शहीद चौक गांधी प्रतिमा के पास सुबह 11 बजे से रात के एक बजे तक सामूहिक उपवास करने का निर्णय लिया गया है.
आपको बता दे कि सारा विवाद टी डी कॉलेज से शुरू हुआ है. पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के पूर्वांचल संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्ननू ने कहा कि विगत् दिनों टीडी कालेज के छात्रनेता स्नातक में प्रवेश सीट की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. इसी बीच अकारण शहर कोतवाल कालेज में पहुंच गये और छात्रनेताओं को गिरफ्तार कर अपराधिक मुकदमे में आरोपित कर जेल भेज दिया. बलिया की सरजमी अन्याय और अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती. जिला संयोजक मानवेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन छात्रों को अपराधी बनाने पर तुला है। दमन के बल पर छात्रों का उत्पीड़न बंद किया जाय.
Report- Radheyshyam Pathak