अपना दल में मचा घमासान,एक सूची जारी, अनुप्रिया की 29 जनवरी को




apna dal anupriya patel and pallavi patel
यूपी चुनाव 2017 के लिए प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर अपना दल में घमासान छिड़ गया है । यह घमासान अपना दल के लेटर हेड पर जारी 11 प्रत्याशियों की सूची के बाद शुरू हुआ है । यह सूची अपना दल के प्रदेश सचिव छोटेलाल मौर्या  और संगठन प्रमुख आनंद हीरालाल पटेल की तरफ से जारी की गई है । इस सूची में प्रतापगढ़ , वाराणसी, लखनऊ ,इलाहाबाद , कुशीनगर संत कबीर नगर , सीतापुर, बरेली, कौशांबी जिले से  कुल 11 प्रत्याशियों के नाम है । इस सूची के जारी होने के फौरन बाद अनुप्रिया पटेल ने इसे फर्जी करार दे दिया  । उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे  । यहां यह बताना जरूरी होगा की पार्टी पर कब्जे को लेकर अनुप्रिया पटेल और उनकी मां के बीच संघर्ष चल रहा है । अनुप्रिया पटेल भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्री हैं और उसी के साथ हैं ।




अनुप्रिया पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमित शाह के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर समझौता हो चुका है । लेकिन अपना दल का दूसरा खेमा ना तो अनुप्रिया के साथ है और ना ही भारतीय जनता पार्टी के साथ । इसीलिए उसने अपना दल के लेटर हेड पर अपने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं । इसी के चलते अनुप्रिया और उनकी मां के बीच पार्टी पर अधिकार का संघर्ष एक बार फिर सतह पर आ सकता है । उधर अनुप्रिया पटेल और भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों की सूची 29 जनवरी यानि रविवार को आएगी । खुद अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को इसका ऐलान किया है । अनुप्रिया पटेल की सूची में फैजाबाद की गोसाईगंज विधानसभा सीट समेत कुछ ऐसी सीटें शामिल हैं जिस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं । रविवार को इन  सीटों की सूची जारी करने के अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद अब इन सीटों पर दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ गई है ।
यह है अपना दल के अनुप्रिया विरोधी गुट की सूची 
apna dal pallavi patel list
Report- Satyam Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *