इस युवक ने कर डाला ऐसा पाप जिसे सुनकर आप भी कह देंगे दे दो फांसी
जालौन में एक युवक ने ऐसा पाप कर डाला है जिसको सुनकर आप भी कह उठेंगे कि इस पाप के लिए तो फांसी दे ही डालो । यंहा के कालपी कोतवाली क्षेत्र के मसगाया गाँव में एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामला सामने आया है। बच्ची गाँव के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। खेलते खेलते बच्ची पड़ोस में एक दुकान पर टॉफी लेने चली गई जहां गाँव के ही युवक राम नरेश ने उसे और टॉफी दिलाने का लालच देकर घर के अंदर ले गया। जहां आरोपी ने मासूम संग दुस्कर्म कर डाला। जिसके बाद आरोपी ने मासूम को लहूलुहान हालात में घर के बाहर छोड़ दिया। मासूम को लहूलुहान हालत में बेसुध पड़ा देख लोगों ने मामले की जानकारी मासूम के परिजनों को दी। बच्ची ने जब आप बीती परिजनों को बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खसक गयी। गाँव के लोगों ने 100 नम्बर पर फोन करके मामले की सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।