शामली में दबंगो का मतदान में दखल ,
शामली विधानसभा क्षेत्र के गांव के लिषाढ़ के बूथ के 6 और 7 में मतदान करने जा रहे लोगो के साथ गांव के ही दबंग आरएलडी कार्यकर्ताओ ने मारपीट क़र भगाया ।मारपीट में महिला और बच्ची समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल। एक बच्ची का पैर टुटा । घटना से श्रुब्ध सैकड़ो ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिस्कार । मोके पर सीओ सिटी एस डी एम् भारी पुलिस बाल के साथ मौजूद। तनाव को देखते हुए गांव में पी एस सी तैनात की गई ।