U.P चुनाव 2017 की हर खबर
U.P चुनाव 2017 हर खबर
मेरठ नें मतदान अभी तक
मेरठ सिटी – 9.8, मेरठ दक्षिण-9.0,मेरठ कैंट 12,सरधाना 10,हस्तिनापुर8.12 , kithore 12 सिवलख़ास 10 प्रतिशत मतदान
मायावती की रैली स्थल के पास हंगामा !
बिजनौर में रात हुए मर्डर के मामले में कार्यवाही ना होने से नाराज़ गुस्साए ग्रामीणों ने जजी चौक पर लगाया जाम भारी पुलिस पी ए सी और सेंट्रल फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर ।
शहर में तनाव जाम के पास ही मायावती की होनी है रैली।
बागपत में अभी तक
बागपत के छपरौली के 286 नंबर बूथ पर एवीएम मशीन खराब …मशीन खरांब होने से मतदान बाधित…मतदान कर्मी ठीक कराने में जुटे…
मतदान में सपा और रालोद नेता के बीच नोकझोक
बागपत में अर्जुन अवार्डी पहेलवान और सपा प्रतियाशी सोकेंद्र तोमर ने किया मतदान…बड़ौत विधान सभा से सपा प्रतियाशी हे सोकिन्द्र तोमर
वोट डालने को लेकर समाजवादी प्रतियाशी और रालोद नेता के बीच नोकझोक…मतदान केंद्र पर जमकर हुआ हंगामा…पुलिस ने भीड़ को पोलिंग बूथ से हटाया…बड़ौत के 183 बूथ का मामला।
आगरा में मतदान केंद्र के रास्तों को ग्रामीणों ने रोका
आगरा के खेरागढ़ के गढ़ी ताल मतदान केंद्र पर विकास कार्य न होने को लेकर ग्रामीणों का मतदान का बहिस्कार जारी । ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के रास्तों पर डाले अवरोधक ।
शामली चुनाव में अबतक
शामली विधान सभा सिट के बूथ 177 पर गाँव जसाला में बीजेपी एजेंट को सपा के बागी प्रतियासी मनीष चौहान के समर्थकों ने की मारपीट, बूथ से निकाला, हंगामा, पुलिस बनी मूकदर्शक, हंगामे के बाद एजेंट को वापिस बूथ केंद्र पर छोड़ा।
शामली में दबंगो का मतदान में दखल ,
शामली विधानसभा क्षेत्र के गांव के लिषाढ़ के बूथ के 6 और 7 में मतदान करने जा रहे लोगो के साथ गांव के ही दबंग आरएलडी कार्यकर्ताओ ने मारपीट क़र भगाया ।मारपीट में महिला और बच्ची समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल। एक बच्ची का पैर टुटा । घटना से श्रुब्ध सैकड़ो ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिस्कार । मोके पर सीओ सिटी एस डी एम् भारी पुलिस बाल के साथ मौजूद। तनाव को देखते हुए गांव में पी एस सी तैनात की गई ।