नेता जी जेल से जाएंगे नामांकन करने
बाहुबली से माननीय बन चुके यह नेता जी कारागार से निकलकर नामांकन करने जाएंगे । इसके लिए पूर्व एम् एल सी विनीत सिंह को केंद्रीय कारागार रांची से वाराणसी जिला जेल लाया गया है । 14 फरवरी को इनके नामांकन करने जी खबर है । नामंकन के लिये इन्होंने पे रोल पर रिहा किये जाने की प्रार्थना की थी ।जिस पर इनको नामांकन करने के लिए पेरोल पर रिहाई मिल सकती है ।
माफिया से माननीय बने विनीत सिंह चंदौली के सैय्यद राजा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे विनीत सिंह । मौजूदा समय में नेताजी अपहरण के मामले में झारखण्ड जेल में बंद थे । जिनके ऊपर कई संगीन धाराओं के कई संगीन अपराध दर्ज है और अपराध जगत में इनका खासा दबदबा भी है ।
माफिया से माननीय बने विनीत सिंह चंदौली के सैय्यद राजा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे विनीत सिंह । मौजूदा समय में नेताजी अपहरण के मामले में झारखण्ड जेल में बंद थे । जिनके ऊपर कई संगीन धाराओं के कई संगीन अपराध दर्ज है और अपराध जगत में इनका खासा दबदबा भी है ।