यंहा पड़ा सिर्फ तीन वोट ,बहिष्कार के चलते अधिकारी से लेकर प्रत्याशी तक परेशान
यंहा सिर्फ तीन वोट ही पड़ सके । जिसके चलते लोगो को मनाने का क्रम जारी रहा । लेकिन यंहा के मतदाता नेताओ से इतना नाराज रहे की मतदान को राजी नहीं हुए । जिसके चलते मतदान केंद्र खाली रहा । चुनार विधान सभा क्षेत्र के जमुडी मतदान के केन्द्र बहिष्कार के चलते मात्र तीन वोट पड़ा। अधिकारियों के मान मनौवल के बावजूद गांव के लोग नही माने । इस बूथ संख्या 288 पर 761 मतदाता है । गांव मे पहुंचे एसडीएम. चुनार अविनाश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चुनार मुकेश कुमार उत्तम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।लेकिन ग्रामीण नहीं माने । उनका आरोप है कि गांव मे बिजली, सडक , पेयजल की समस्या है ।
गांव मे एक भी वृद्धावस्था और विधवा पेंशन न होने के लिये नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए आक्रोश जताया । मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी से लोगो के बहिष्कार के चलते बाहर रहने वाले और वोट देने आये दम्पति का और बीएलओ का मतदान कराया ।मतदान के पहले तक मतदाताओं को मानाने का क्रम जारी रहा ।
गांव मे एक भी वृद्धावस्था और विधवा पेंशन न होने के लिये नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए आक्रोश जताया । मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी से लोगो के बहिष्कार के चलते बाहर रहने वाले और वोट देने आये दम्पति का और बीएलओ का मतदान कराया ।मतदान के पहले तक मतदाताओं को मानाने का क्रम जारी रहा ।