CISF जवान ने अपने ही चार साथियो को मारी गोली
बिहार के औरंगाबाद में CISF के एक जवान ने अपने ही 4 साथियों को गोली मार दी । जवान इतने गुस्से में था की उसने इंसास राइफल से कुल 32 राउंड फायरिंग की । गोलियों से जख्मी जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । बताया जाता है की फायरिंग करने वाला जवान को अपने साथियों के कमेंट अच्छे नहीं लगते थे । इसको लेकर वह उन पर नाराज भी रहता था । गुरुवार को वह छुट्टी ना मिलने से पहले से नाराज था , ऐसे में जब उसके साथी जवानों ने उस पर कमेंट किया तो उसने अपनी इंसास राइफल का मुंह खोल दिया और ताबड़तोड़ 32 राउंड फायर कर डाले । यह गोलियां उसके चार साथी जवानों को लगी जिससे उनकी मौत हो गई । अब इस बात की जांच की जा रही है की जवान के इस तरह गोली चलाए जाने के पीछे कौन कौन से कारण थे ? फिलहाल जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है ।