भाजपा के प्रत्याशियों की सूची शीघ्र
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है । सूत्रों की माने तो पार्टी 15 जनवरी को up विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी । जबकि दूसरी सूची 17 जनवरी को आ सकती है । बताया जाता है की किस विधानसभा क्षेत्र से कौन पार्टी का उम्मीदवार होगा इस पर सहमति बन चुकी है और पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट भी तैयार कर ली है । बताया यह भी जाता है की तैयार की गई लिस्ट में कुछ नामों को लेकर अभी मंथन चल रहा है । गौरतलब है समाजवादी पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की तरफ से प्रत्याशियों की अलग-अलग लिस्ट जारी की जा चुकी है ,लेकिन समाजवादी दंगल के चलते कौन कहां से लड़ेगा और किस गुट से लड़ेगा यह भी तय नहीं है। इसका फैसला चुनाव आयोग के 13 जनवरी को होने वाले फैसले के बाद होगा । जबकि बहुजन समाज पार्टी ने 2 सीटों को छोड़कर 401 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं । अब कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों को सूची जारी होने का इंतजार है बताया जाता है की 14 जनवरी के बाद इनका इंतजार किसी भी दिन खत्म हो सकता है
Truthstoday khabaron ki jaankari ekdum satik aur nispaksh deta hai jis par har pathak karta hai bharosa.
Thanks for your compliment Deepak Srivastava.We will try to do much better in future.