मथुरा पीजी कालेज का छात्रसंघ का चुनाव स्थगित, हुआ जमकर बवाल

बलिया- जिले के रसड़ा स्थित मथुरा पीजी कालेज का छात्रसंघ का चुनाव स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए.  छात्रनेताओं ने कालेज प्रशासन और पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की और बवाल काटा. इसके बाद कालेज के सामने की रसड़ा-बलिया सड़क को भी जाम कर दिया. मामले को बिगड़ता देखते हुए पुलिस ने छात्रों पर बल प्रयोग भी किया. मामले को देखते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस ने उपद्रव, आगजनी व पुलिस पर पथराव के साथ ही राजधानी मार्ग को जाम करने के मामले में 14 छात्रों के खिलाफ नामजद मुक़दमा दर्ज किया है.  इसके साथ ही  दर्जनों अज्ञात छात्र व छात्रनेताओं के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है.

BALLIA RASRA MATHURA COLLEGE ELECTION NEWS
पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 147, 336, 353, 435, 341, 283 व 7 सीएलए का मुकदमा दर्ज किया है. आपको बता दे कि मथुरा पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन होना था लेकिन जिले के रतसर में हुए विवाद के चलते जिलाधिकारी के आदेश के बाद इसे स्थगित कर दिया गया.  जब इसकी सूचना  छात्र नेताओं को हुई तो वह भड़क गए. फिर क्या था शुरू हो गयी डीएम और कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी. धीरे- धीरे यह आक्रोश और बढ़ा जिसके बाद रसड़ा-बलिया मार्ग को जाम कर दिया गया और टायरों में आग लगा दी गयी. छात्र नेता वेदप्रकाश सिंह व प्रभाकर सिंह अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया , लेकिन क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौधरी व कोतवाल जगदीश चंद यादव ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.  फिर इसके बाद  ईट पत्थर चलने लगे, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके मामले को शांत कराया.  मथुरा पीजी कालेज के चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री तथा 12 बजे से  दो बजे तक नामांकन होगा. इसके बाद 29 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 30 अक्टूबर को 1 बजे तक छात्र अपना नामांकन वापस ले सकते है.  6 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक मतदान होगा . 2.30 बजे से मतों की गणना शुरू होगी और परिणाम घोषित किया जायेगा, जिसके बाद शपथ ग्रहण होगा.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *