गठबंधन के बाद भी सपा और कांग्रेस प्रत्याशी आमने सामने




sapa and congress face to dace in balrampur seat
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में यूपी चुनाव को लेकर हुए गठबंधन के बाद भी कई विधानसभा दोनो के लिए सिरदर्द बन गई है । ऐसी ही बलरामपुर जिले की तुलसीपुर विधानसभा सीट भी है । यंहा अभी तक दोनों पार्टीयो का  गठबंधन फेल दिखाई दे रहा है। कांग्रेस व सपा प्रत्याशी आमने सामने खड़े नजर आ रहे है । सोमवार को नामाकन वापसी का  अंतिम दिन होने के बावजूद न तो यंहा से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस  लिया और न ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार  ने ही नामांकन वापसी की है ।




लिहाजा स्थिति यह है कि  तुलसीपुर सीट से सपा के मशहूद खां व कांग्रेस की जेबा रिजवान आमने सामने आ गए है । इससे लगता है कि इनकी विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों से कम आपस में ही टक्कर अधिक होगी । इसके चलते यंहा कांग्रेस व सपा नेतृत्व की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गई है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *