चाचा पर अखिलेश का पलटवार
अखिलेश ने चाचा शिवपाल को जबाब देते हुए उनके दो करीबियों आवास विकास की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला और दर्जा प्राप्त एक और मंत्री को पद से बर्खास्त कर दिया है । इसी के साथ बुधवार की देर शाम अखिलेश यादव ने अपने 5 कालीदास मार्ग पर उन नेताओं के साथ बैठक की जिनके टिकट काटे गए है ।लंबी बैठक के बाद कोई नई रणनीति पर सहमति तो नहीं बनी लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें यह भरोसा जरूर दिलाया कि वह इस मामले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से बात करेंगे । अखिलेश यादव ने गुरुवार को 11 बजे दिन में एक बार फिर ऐसे विधायको को बुलाया है जिनको टिकट को लेकर शिकायत है या खुद उनके टिकट कटे है । यानि इन्तजार कीजिए आगे आगे देखिये होता है क्या
GOOd news
thanks