चाचा पर अखिलेश का पलटवार

akhilesh ka chacha shivpal ko jawab

अखिलेश ने चाचा शिवपाल को जबाब देते हुए उनके दो करीबियों आवास विकास की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला और दर्जा प्राप्त एक और मंत्री को पद से बर्खास्त कर दिया है । इसी के साथ बुधवार की देर शाम अखिलेश यादव ने अपने 5 कालीदास मार्ग पर उन नेताओं के साथ बैठक की जिनके टिकट काटे गए है ।लंबी बैठक के बाद कोई नई रणनीति पर सहमति तो नहीं बनी लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें यह भरोसा जरूर दिलाया कि वह इस मामले पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से बात करेंगे । अखिलेश यादव ने गुरुवार को 11 बजे दिन में एक बार फिर ऐसे विधायको को बुलाया है जिनको टिकट को लेकर शिकायत है या खुद उनके टिकट कटे है । यानि इन्तजार कीजिए आगे आगे देखिये होता है क्या

और भी ख़बरें

0 thoughts on “चाचा पर अखिलेश का पलटवार

  • December 29, 2016 at 11:21 am
    Permalink

    GOOd news

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *