शहीद के परिवार के साथ खड़ी हुई योगी सरकार , किया यह बड़ा एलान
बलिया का लाल कश्मीर में देश की सुरक्षा करते हुए BSF जवान बृजेन्द्र बहादुर गुरुवार की रात पाक सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हो गया था. शनिवार को सुबह जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा था. अपने लाल की झलक पाने के लिए पूरा बलिया उमड़ पड़ा. शहीद के पिता अशोक सिंह, माता राजकुमारी और पत्नी सुष्मिता सिंह का हाल बेहाल था. जवान की अंतिम यात्रा में यूपी के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा व ओमप्रकाश राजभर, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के साथ ही सांसद-विधायक के साथ हजारों लोग शामिल हुए थे.
योगी सरकार की तरफ से बड़ा एलान किया गया है जिसके तहत शहीद की याद में स्मारक बनाया आएगा. इसके साथ ही सरकार ने परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद भी दी है. वही मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने शहीद के नाम पर गांव का मुख्य द्वार बनाने का भी एलान किया. इसके साथ ही एक खेल मैदान का नामभी शहीद ब्रजेन्द्र की याद में रखा जायेगा. सरकार भले ही एक पत्नी का सुहाग वापस न ला सके लेकिन उसकी तरफ से जितना हो सकता था उतना करने का प्रयास किया है.
Report- Radheyshyam Pathak